सासाराम के वार्ड न० 6, डिहरा में विशाल रावण दहन एवं बाल झाँकी का आयोजन किया जायेग़ा    यहाँ हर साल दशहरा के शुभ अवसर पर आयोजन किया जाता है   रोहतास के करगहर में दारोगा की पत्नी ने फांसी लगा की आत्महत्या
        पंचायतों में 10 अक्टूबर तक चलेगा नया राशन कार्ड बनाने और नाम जोड़ने का अभियान    नए लुक में दिखेगा सासाराम जंक्शन   नवरात्रि पर मां ताराचंडी धाम में भक्तों की भीड़:

नोखा के बलिराम पुर में आकाशीय बिजली गिरने से युवक कि मौत

नोखा के बलिराम पुर गाँव में नाली साफ कर रहा एक युवक कि कल सोमवार को आकाशीय वज्रपात से झुलस गया ! आनन् फानन में लोग उसे नोखा के सदर अस्पताल में ले गए, वहाँ से उसे बेहतर ईलाज के लिए सासाराम लाया गया! जहाँ उसकी मौत हो गई! बताया जा रहा है कि, सोमवार को जब बारिश हो रही थी तो यह युवक अपने घर कि नाली साफ कर रहा था उसी दौरान आकाशीय बिजली गिरने से युवक झुलस गया जिसे उसकी मौत हो गई!