सासाराम रेलवे जंक्शन पर महिला ने दिया बच्चे को जन्म    बिक्रमगंज अनुमंडल में नये एसडीपीओ ने किया योगदान  राजपुर में ठनका से झुलसे युवक ने तोड़ा दम
        सासाराम में निजी बस संचालकों की हड़ताल      ट्रक-बाइक में टक्कर, ट्रांसपोर्ट कारोबारी की मौत

नोखा के बलिराम पुर में आकाशीय बिजली गिरने से युवक कि मौत

नोखा के बलिराम पुर गाँव में नाली साफ कर रहा एक युवक कि कल सोमवार को आकाशीय वज्रपात से झुलस गया ! आनन् फानन में लोग उसे नोखा के सदर अस्पताल में ले गए, वहाँ से उसे बेहतर ईलाज के लिए सासाराम लाया गया! जहाँ उसकी मौत हो गई! बताया जा रहा है कि, सोमवार को जब बारिश हो रही थी तो यह युवक अपने घर कि नाली साफ कर रहा था उसी दौरान आकाशीय बिजली गिरने से युवक झुलस गया जिसे उसकी मौत हो गई!