सासाराम रेलवे स्टेशन पर जाप कार्यकर्ताओं ने BPSC के खिलाफ़ किया प्रदर्शन   असंतुलित होकर बक्सर लाइन नहर में गिरी बाइक, तीन भाइयों की मौत     
रविकान्त सिंह बने रोहतास के नए ADM         

नोखा के बलिराम पुर में आकाशीय बिजली गिरने से युवक कि मौत

नोखा के बलिराम पुर गाँव में नाली साफ कर रहा एक युवक कि कल सोमवार को आकाशीय वज्रपात से झुलस गया ! आनन् फानन में लोग उसे नोखा के सदर अस्पताल में ले गए, वहाँ से उसे बेहतर ईलाज के लिए सासाराम लाया गया! जहाँ उसकी मौत हो गई! बताया जा रहा है कि, सोमवार को जब बारिश हो रही थी तो यह युवक अपने घर कि नाली साफ कर रहा था उसी दौरान आकाशीय बिजली गिरने से युवक झुलस गया जिसे उसकी मौत हो गई!