सासाराम नक़ल करने से रोका तो छात्र ने मारी गोली, एक की मौत:    कुम्भ स्नान के लिए जा रही युवती और 4 माह की बच्ची की ट्रेन से कट कर मौत   
बिहार Beltron DEO परिणाम 2025 जल्द होगी जारी       प्रयागराज महाकुंभ मेला में काफ़ी भीड़    प्रयागराज में कुंभ मेला 14 जनवरी से 28 फरवरी तक चलेगा।;

औरंगाबाद के नवीनगर में नाबालिक लड़की श्रेया की निर्मम हत्या

बिहार के औरंगाबाद जिला के नवीनगर में हुई एक नाबालिक लड़की श्रेया की निर्मम हत्या ने पूरे बिहार को शर्मशार कर दिया है। 2 दिन बीत जाने के बाद भी उस नाबालिक लड़की का हत्यारा अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर आजाद घूम रहा है।

मालूम हो की बीते 14 जून 2024 को कुछ लोगों ने अपने कोचिंग से लौट रही एक नाबालिक लड़की को अगवा कर उसके शरीर पर तेजाब डाल कर दरिंदगी से मार दिया गया, जिसका शव रोहतास जिले के इंद्रपुरी बराज में पाया गया। सरकार से यही निवेदन होगा की इस निर्मम घटना को जिसने भी अंजाम दिया हो, उसे कड़ी से कड़ी सज़ा मिले, ताकि आगे ऐसी घटना करने से पहले अपराधियों को बार बार सोचना पड़े।