सासाराम के वार्ड न० 6, डिहरा में विशाल रावण दहन एवं बाल झाँकी का आयोजन किया जायेग़ा    यहाँ हर साल दशहरा के शुभ अवसर पर आयोजन किया जाता है   रोहतास के करगहर में दारोगा की पत्नी ने फांसी लगा की आत्महत्या
        पंचायतों में 10 अक्टूबर तक चलेगा नया राशन कार्ड बनाने और नाम जोड़ने का अभियान    नए लुक में दिखेगा सासाराम जंक्शन   नवरात्रि पर मां ताराचंडी धाम में भक्तों की भीड़:

औरंगाबाद के नवीनगर में नाबालिक लड़की श्रेया की निर्मम हत्या

बिहार के औरंगाबाद जिला के नवीनगर में हुई एक नाबालिक लड़की श्रेया की निर्मम हत्या ने पूरे बिहार को शर्मशार कर दिया है। 2 दिन बीत जाने के बाद भी उस नाबालिक लड़की का हत्यारा अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर आजाद घूम रहा है।

मालूम हो की बीते 14 जून 2024 को कुछ लोगों ने अपने कोचिंग से लौट रही एक नाबालिक लड़की को अगवा कर उसके शरीर पर तेजाब डाल कर दरिंदगी से मार दिया गया, जिसका शव रोहतास जिले के इंद्रपुरी बराज में पाया गया। सरकार से यही निवेदन होगा की इस निर्मम घटना को जिसने भी अंजाम दिया हो, उसे कड़ी से कड़ी सज़ा मिले, ताकि आगे ऐसी घटना करने से पहले अपराधियों को बार बार सोचना पड़े।