नए साल का मनाना हो जश्‍न तो पहुंचिए रोहतास; हाउस बोट से लेकर हाॅट एयर बैलून तक भर देगा रोमांच
   नए लुक में दिखेगा सासाराम जंक्शन    रोहितेश्वर धाम मंदिर जाने वाले पर्यटकों के लिए खुशखबरी    रोहतासगढ़ रोपवे का ट्रायल शुरू

40 साल के अधेड़ से मेरी शादी करना चाहती है मां, शिकायत लेकर थाने पहुंची 14 साल की मासूम

  रोहतास जिले में शुक्रवार को अमझोर थाना परिसर में पहुंची एक किशोरी ने पुलिस से गुहार लगाई!

किशोरी ने पुलिस अधिकारियों को बताया कि कि वह अभी 14 साल की है और नौंवी कक्षा में पढ़ती है। मां उसकी शादी एक अधेड़ से करने का दबाव बना रही थी। जब किशोरी ने शादी के लिए मना की, तो मां जबरदस्ती उसकी शादी करने पर अड़ गई।

Marriage, shadi, vivah, sasaram, rohtas, amjhor, child marriage

किशोरी ने बताया कि उसके माता-पिता और गांव का एक चौकीदार जबरन उसकी शादी औरंगाबाद जिले के नवीनगर थाना अंतर्गत एक रिश्तेदार के 40 वर्षीय अधेड़ के साथ करवाना चाहते हैं।

किशोरी की शिकायत पर थानाध्यक्ष ने उसकी मां व नानी को थाना बुलाकर समझाया कि 18 वर्ष से पहले लड़की की शादी करना कानूनी अपराध है। अगली बार ऐसी शिकायत मिली तो प्राथमिकी कर कार्रवाई की जाएगी।