सासाराम की बिटिया संस्कृति वर्मा ने CBSE बोर्ड के 10वीं में 96% प्रतिशत अंक लाकर अपने विद्यालय व परिवार का नाम रौशन किया। IPS बनकर देश सेवा करना चाहतीं हैं "संस्कृति"
सासाराम के काली स्थान निवासी दीपक कुमार वर्मा, मां सारिका देवी की पुत्री संस्कृति वर्मा ने CBSE बोर्ड के 10वीं में 96% अंक प्राप्त कर अपने विद्यालय (संतपाॅल स्कूल) और परिवार का मान बढ़ाया है।
इस सफलता पर संस्कृति ने कहा - मैं आगे चलकर IPS बनकर देश की सेवा करना चाहतीं हूं। मेरे घर के लोग भी चाहते है की, मैं IPS बन कर देश की सेवा करूं।