सासाराम नक़ल करने से रोका तो छात्र ने मारी गोली, एक की मौत:    कुम्भ स्नान के लिए जा रही युवती और 4 माह की बच्ची की ट्रेन से कट कर मौत   
बिहार Beltron DEO परिणाम 2025 जल्द होगी जारी       प्रयागराज महाकुंभ मेला में काफ़ी भीड़    प्रयागराज में कुंभ मेला 14 जनवरी से 28 फरवरी तक चलेगा।;

सासाराम की बिटिया संस्कृति ने CBSE बोर्ड 10वी में 96% अंक लेकर किया नाम रौशन

सासाराम की बिटिया संस्कृति वर्मा ने CBSE बोर्ड  के 10वीं में 96% प्रतिशत अंक लाकर अपने विद्यालय व परिवार का नाम रौशन किया। IPS बनकर देश सेवा करना चाहतीं हैं "संस्कृति"

सासाराम के काली स्थान निवासी दीपक कुमार वर्मा, मां सारिका देवी की पुत्री संस्कृति वर्मा ने CBSE बोर्ड के 10वीं में 96% अंक प्राप्त कर अपने विद्यालय (संतपाॅल स्कूल) और परिवार का मान बढ़ाया है।

इस सफलता पर संस्कृति ने कहा - मैं आगे चलकर IPS बनकर देश की सेवा करना चाहतीं हूं। मेरे घर के लोग भी चाहते है की, मैं IPS बन कर देश की सेवा करूं।