सासाराम के वार्ड न० 6, डिहरा में विशाल रावण दहन एवं बाल झाँकी का आयोजन किया जायेग़ा    यहाँ हर साल दशहरा के शुभ अवसर पर आयोजन किया जाता है   रोहतास के करगहर में दारोगा की पत्नी ने फांसी लगा की आत्महत्या
        पंचायतों में 10 अक्टूबर तक चलेगा नया राशन कार्ड बनाने और नाम जोड़ने का अभियान    नए लुक में दिखेगा सासाराम जंक्शन   नवरात्रि पर मां ताराचंडी धाम में भक्तों की भीड़:

2000 का नोट अब चलन से बाहर

अब 2000 के नोट होंगे चलन से बाहर।
सरकार ने कहा है की 23 मई से 30 सितंबर तक बैंक में जमा कर सकते है।
RBI ने कहा है की एक बार में सिर्फ 10 नोट यानी 20000 ही जमा कर सकते है।
आपको बता दे की 2016 में नोटबंदी के दौरान ही 2000 का नोट चलन में आया था, और सरकार ने 2018 में इसकी छपाई बंद कर दी थी।
आरबीआई ने कहां है की 2000 का नोट सर्कुलेशन से बाहर होगा, ऐसे में 2000 का नोट अब बंद किया जा रहा है।
जिसका बैंक में कोई खाता नहीं है वो भी बैंक में अपना 2000 का नोट बदल सकता है