नए साल का मनाना हो जश्‍न तो पहुंचिए रोहतास; हाउस बोट से लेकर हाॅट एयर बैलून तक भर देगा रोमांच
   नए लुक में दिखेगा सासाराम जंक्शन    रोहतास में भूमि विवाद के दौरान गोलीबारी, एक युवक की मौत    रोहतासगढ़ रोपवे का ट्रायल शुरू होते ही रोपवे गिरा

sher Shah Suri mahotsav 2023

सासाराम में पर्यटन विभाग एवं जिला प्रशासन रोहतास द्वारा 21 एवं 22 मई को शेरशाह सूरी महोत्सव-2023 का आयोजन किया जाएगा। दो दिवसीय मुख्य कार्यक्रम न्यू फजलगंज स्टेडियम में किया जायेगा। महोत्सव में देश के जाने-माने गायक कुणाल गांजावाला व श्रद्धा पंडित तथा स्थानीय कलाकारों की सुर संगीत से महफिल सजेगी। शेरशाह सूरी के मकबरा पर आकर्षक लाइटिंग की जाएगी। महोत्सव के सफल आयोजन के लिए जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी गई है।