रोहतास के नौहट्टा प्रखंड में आकाशीय बिजली गिरने से ३० भैंस मरी   सासाराम के रास्ते चलेगी रांची-आरा पूजा स्पेशल
   नए लुक में दिखेगा सासाराम जंक्शन   भारी बारिश से सासाराम में बाढ़ जैसे हालात,

जम्मू कश्मीर में बिहार के 10 लोगों कि मौत

 जम्मू कश्मीर में बिहार के 10 लोगों की मौत हो गई वही 20 लोग घायल हो गए है। मरने वालों में सभी बिहार के लखीसराय के एक ही परिवार के लोग थे, वे बच्चे की मुंडन के लिए माता वैष्णो देवी जा रहे थे।


बस अमृतसर से माता वैष्णो देवी के दर्शन करने लोग कटरा जा रहे थे तभी मंगलवार सुबह लगभग 5 बजे बस का ब्रेक फेल होने के कारण बस एक पुल की रेलिंग से टकरा गई, बस में 75 लोग सवार थे। बस लगभग 50 फिट गहरी खाई में जा गिरी। घटना की सूचना मिलते ही CRPF और NDRF की टीम घटना स्थल पर पहुंच गई है और बचाव कार्य में लग गई है।