सासाराम नक़ल करने से रोका तो छात्र ने मारी गोली, एक की मौत:    कुम्भ स्नान के लिए जा रही युवती और 4 माह की बच्ची की ट्रेन से कट कर मौत   
बिहार Beltron DEO परिणाम 2025 जल्द होगी जारी       प्रयागराज महाकुंभ मेला में काफ़ी भीड़    प्रयागराज में कुंभ मेला 14 जनवरी से 28 फरवरी तक चलेगा।;

डालमियानगर के मथुरी नहर में नहाने गए दो बच्चों की मौत

डालमिया नगर के मथुरी पुल के पास नहाने के दौरान 2 बच्चे नहर में दब गए, जिससे उनकी मौत हो गई।
दोनों बच्चे अंबेडकर नगर कॉलोनी के निवासी थे। दोनो बच्चे बुधवार को अपने दोस्तों के साथ मुख्य नहर में नहाने गए थे। दोनों बच्चों का शव गुरुवार को निकाला गया। मरने वाले बच्चे का नाम रोशन कुमार जो की उनका शव प्रयाग बिगहा तथा विवेक कुमार का शव अकोड़ी गोला से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम भेज दिया गया। बच्चों के नहर में डूबने की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया।