नए साल का मनाना हो जश्‍न तो पहुंचिए रोहतास; हाउस बोट से लेकर हाॅट एयर बैलून तक भर देगा रोमांच
   नए लुक में दिखेगा सासाराम जंक्शन    रोहतास में भूमि विवाद के दौरान गोलीबारी, एक युवक की मौत    रोहतासगढ़ रोपवे का ट्रायल शुरू होते ही रोपवे गिरा

दाउदनगर प्रखंड परिसर में रोजगार मेला का आयोजन जीविका के तत्वाधान में किया गया

औरंगाबाद जिले के दाउदनगर प्रखंड परिसर में आज रोजगार मेला का आयोजन जीविका के माध्यम से किया गया।
जिसका उद्घाटन एसडीओ -अनुपमा कुमारी के नेतृत्व में हुआ।
साथ में बीडीओ -योगेंद्र पासवान, सीओ- मनोज कुमार गुप्ता और सभी गणमान उपस्थित रहे।

इस रोजगार मेले में 15 से 20 कंपनियों ने भाग लिया तथा हजारों अभ्यर्थियों ने अपना आवेदन किया है