सासाराम रेलवे जंक्शन पर महिला ने दिया बच्चे को जन्म    बिक्रमगंज अनुमंडल में नये एसडीपीओ ने किया योगदान  राजपुर में ठनका से झुलसे युवक ने तोड़ा दम
        सासाराम में निजी बस संचालकों की हड़ताल      ट्रक-बाइक में टक्कर, ट्रांसपोर्ट कारोबारी की मौत

दाउदनगर प्रखंड परिसर में रोजगार मेला का आयोजन जीविका के तत्वाधान में किया गया

औरंगाबाद जिले के दाउदनगर प्रखंड परिसर में आज रोजगार मेला का आयोजन जीविका के माध्यम से किया गया।
जिसका उद्घाटन एसडीओ -अनुपमा कुमारी के नेतृत्व में हुआ।
साथ में बीडीओ -योगेंद्र पासवान, सीओ- मनोज कुमार गुप्ता और सभी गणमान उपस्थित रहे।

इस रोजगार मेले में 15 से 20 कंपनियों ने भाग लिया तथा हजारों अभ्यर्थियों ने अपना आवेदन किया है