नए साल का मनाना हो जश्‍न तो पहुंचिए रोहतास; हाउस बोट से लेकर हाॅट एयर बैलून तक भर देगा रोमांच
   नए लुक में दिखेगा सासाराम जंक्शन    रोहतास में भूमि विवाद के दौरान गोलीबारी, एक युवक की मौत    रोहतासगढ़ रोपवे का ट्रायल शुरू होते ही रोपवे गिरा

इंडियन रोटी बैंक द्वारा चूड़ा दही का आयोजन

Indian रोटी बैंक, सासाराम की तरफ से मकर संक्रांति के उपलक्ष में सासाराम रेलवे स्टेशन पर दही चूड़ा का आयोजन किया गया, साथ में जरूरत मंदो को कंबल वितरण किया गया।
इस मौके पर रेलवे जीआरपी अध्यक्ष प्रदीप रावत जी इस कार्यक्रम की शुरुआत किए साथ में रेलवे प्रशासन के सभी लोग उपस्थित रहे।