नए साल का मनाना हो जश्‍न तो पहुंचिए रोहतास; हाउस बोट से लेकर हाॅट एयर बैलून तक भर देगा रोमांच
   नए लुक में दिखेगा सासाराम जंक्शन    रोहतास में भूमि विवाद के दौरान गोलीबारी, एक युवक की मौत    रोहतासगढ़ रोपवे का ट्रायल शुरू होते ही रोपवे गिरा

सलोनी कुमारी वायरल गर्ल पतलुका रोहतास

बिहार के रोहतास जिले के तिलौथू प्रखंड के पतलुका मध्य विद्यालय के छात्रा सलोनी कुमारी ने शराब बंदी पर एक ऐसा गाना गया तो रातों रात वायरल हो गई।
बिहार के शिक्षा मंत्री से लेकर जिले के शिक्षा पदाधिकारी, जिला पदाधिकारी तक सब का दिल जीत लिया।
जिला शिक्षा पदाधिकारी ने तो उनके सम्मान में अपनी कुर्सी ही दे डाली, साथ में जिलाधिकारी महोदय ने उनके माता को सॉल देकर सम्मानित भी किया गया।
धन्यवाद है ऐसे स्कूल प्राचार्य को जिसने उनके प्रतिभा को निखारा।
ये पतलूका मध्य विद्यालय बिहार का सबसे खूबसूरत विद्यालय है।