रोहतास के नौहट्टा प्रखंड में आकाशीय बिजली गिरने से ३० भैंस मरी   सासाराम के रास्ते चलेगी रांची-आरा पूजा स्पेशल
   नए लुक में दिखेगा सासाराम जंक्शन   भारी बारिश से सासाराम में बाढ़ जैसे हालात,

74 वें गणतंत्र दिवस न्यू स्टेडियम फजलगंज सासाराम

74वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर मुख्य समारोह न्यू फजलगंज स्टेडियम, सासाराम में जिला पदाधिकारी रोहतास श्री धर्मेंद्र कुमार के द्वारा झंडोत्तोलन किया गया। इस मौके पर विभिन्न विभागों द्वारा भव्य झांकी का प्रदर्शन भी किया गया।
झांकी का ये प्रदर्शन बहुत ही मनमोहक रहा और लोगों ने खूब आनंद लिए। सासाराम नगर निगम के लोगों का ये 74 वें गणतंत्र दिवस खूब खास रहा। इस गणतंत्र दिवस परेड समारोह में प्रशासन के द्वारा भी कई करतब दिखाया गया। झांकी के माध्यम से लोगों को शराबबंदी, फसल अवशेष को जलाने के प्रति साथ में महिला सशक्तिकरण तथा बिजली विभाग द्वारा झांकी प्रदर्शन बहुत ही मनमोहक था।