SP जैन कॉलेज में UPSC,BPSC की निशुल्क तैयारी   75% उपस्थिति पर 3 हजार रुपए प्रोत्साहन राशि भी मिलेगी      
इच्छुक छात्र 31 जनवरी 2025 तक ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं।         प्रयागराज में कुंभ मेला 14 जनवरी से 28 फरवरी तक चलेगा।;

गुप्ताधाम महोत्सव 2023 का शानदार प्रस्तुति

गुप्ताधाम महोत्सव 11 मार्च 2023 को मनाया गया, जिसका उद्धघाटन बिहार सरकार के मंत्री मुरारी प्रसाद गौतम ने किया।
इस महोत्सव को विभिन्न कलाकारों द्वारा शानदार झांकी प्रस्तुति तथा लोक गायन की गई।
लोक गायक की प्रस्तुति, सुपरस्टार सिंगर मणि, निशिता झा तथा सा रे गा मा पा सिंगर एश्वर्य पंडित ने अपनी मधुर स्वरों से समा बांधा।