नए साल का मनाना हो जश्‍न तो पहुंचिए रोहतास; हाउस बोट से लेकर हाॅट एयर बैलून तक भर देगा रोमांच
   नए लुक में दिखेगा सासाराम जंक्शन    रोहतास में भूमि विवाद के दौरान गोलीबारी, एक युवक की मौत    रोहतासगढ़ रोपवे का ट्रायल शुरू होते ही रोपवे गिरा

करगहर में पैक्स अध्यक्ष को गोली मार कर हत्या

वरिष्ठ राजद नेता करहगर के पूर्व प्रमुख व पैक्स अध्यक्ष(करगहर पंचायत) विजेंद्र सिंह यादव को आज सुबह लगभग 8 बजे के करीब 4 सितंबर 2022 को अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है की श्री विजेंद्र जी सुबह अपने घर से खेत घूमने के लिए निकले थे, तभी अपराधियों ने इनपर ताबड़तोड़ गोली चला दी, जिससे उनकी मौत हो गई। आपको बता दे की आये दिन जिले में अपराध की घटना बहुत ही तेजी से बढ़ गया है