सासाराम रेलवे जंक्शन पर महिला ने दिया बच्चे को जन्म    बिक्रमगंज अनुमंडल में नये एसडीपीओ ने किया योगदान  राजपुर में ठनका से झुलसे युवक ने तोड़ा दम
        सासाराम में निजी बस संचालकों की हड़ताल      ट्रक-बाइक में टक्कर, ट्रांसपोर्ट कारोबारी की मौत

रोहतास जिलाधिकारी का एक नया पहल।

रोहतास जिलाधिकारी का एक नया पहल।

जिलाधिकारी महोदय श्री धर्मेन्द्र कुमार जी ने बच्चों के भविष्य के लिए निशुल्क कोचिंग की शुरुआत किए है।
वैसे बच्चे जिन्होंने मैट्रिक या उच्चतर पास कर चुके हो और आगे प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करना चाहते हो तो वो, DM ऑफिस सासाराम में प्रत्येक शनिवार को निशुल्क कोचिंग कर सकते है।
इसके लिए पहले उन्हें फॉर्म अप्लाई करना होगा।
इच्छुक अभ्यर्थी नीचे लिंक पे अपना फॉर्म भर सकते है


व्हाट्सएप नंबर: 8409840461

उक्त कार्यक्रम के लिए नोडल पदाधिकारी के रूप में डीडीसी शेखर आनंद को प्राधिकृत किया गया है। साथ ही उनके सहयोग हेतु वरीय उप समाहर्ता अनु कुमारी को प्राधिकृत किया गया है। इच्छुक अभ्यर्थी व्हाट्सएप नंबर 8409840461 पर अपना नाम, पिता का नाम, पता, उम्र, शैक्षणिक योग्यता व मोबाइल भेज कर ऑनलाइन आवेदन पत्र समर्पित कर सकते हैं।

उन्होंने कहा है कि पहले 100 आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को 17 सितंबर के कार्यक्रम में सम्मिलित किया जायेगा। करियर गाइडेंस प्रोग्राम ड्रीमर्स एंड मोटिवेटर्स: डीएम मीट में कौन पदाधिकारी किस तिथि को क्लास लेंगे, इसकी सूचना समय-समय पर अलग से सोशल मीडिया के माध्यम से जारी किया जायेगा। बता दें कि करियर गाइडेंस प्रोग्राम ड्रीमर्स एंड मोटिवेटर्स: डीएम मीट रोहतास प्रशासन की एक विशेष पहल है तथा इससे जिला अंतर्गत वैसे छात्र जो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में लगे हैं, उन्हें मार्गदर्शन मोटिवेशन के लिए कार्य किए जाएंगे।