सासाराम रेलवे जंक्शन पर महिला ने दिया बच्चे को जन्म    बिक्रमगंज अनुमंडल में नये एसडीपीओ ने किया योगदान  राजपुर में ठनका से झुलसे युवक ने तोड़ा दम
        सासाराम में निजी बस संचालकों की हड़ताल      ट्रक-बाइक में टक्कर, ट्रांसपोर्ट कारोबारी की मौत

रोहतास से रेस्क्यू किए गए मगरमच्छ को गंडक में छोड़ा गया

बगहाः बिहार के रोहतास जिले के नासरीगंज से रेस्क्यू किए गए घड़ियाल को वन विभाग की टीम ने बगहा के गंडक नदी में छोड दिया गया है. मगरमच्छ की लंबाई 17 फीट बतायी जा रही है. धनहा- उत्तरप्रदेश मार्ग अंतर्गत गौतम बुद्ध सेतु के पास वाल्मीकि नगर से निकलने वाली गंडक नदी मगरमच्छ के लिए सेफ जोन है. इसी कारण वन विभाग ने उक्त मगरमच्छ का  यही वजह है कि रोहतास से पकड़े गए भारी-भरकम विशालकाय मगरमच्छ को वाल्मीकि टाइगर रिजर्व से होकर निकलने वाली गंडक नदी में शनिवार छोड़ा गया।