SP जैन कॉलेज में UPSC,BPSC की निशुल्क तैयारी   75% उपस्थिति पर 3 हजार रुपए प्रोत्साहन राशि भी मिलेगी      
इच्छुक छात्र 31 जनवरी 2025 तक ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं।         प्रयागराज में कुंभ मेला 14 जनवरी से 28 फरवरी तक चलेगा।;

रोहतास से रेस्क्यू किए गए मगरमच्छ को गंडक में छोड़ा गया

बगहाः बिहार के रोहतास जिले के नासरीगंज से रेस्क्यू किए गए घड़ियाल को वन विभाग की टीम ने बगहा के गंडक नदी में छोड दिया गया है. मगरमच्छ की लंबाई 17 फीट बतायी जा रही है. धनहा- उत्तरप्रदेश मार्ग अंतर्गत गौतम बुद्ध सेतु के पास वाल्मीकि नगर से निकलने वाली गंडक नदी मगरमच्छ के लिए सेफ जोन है. इसी कारण वन विभाग ने उक्त मगरमच्छ का  यही वजह है कि रोहतास से पकड़े गए भारी-भरकम विशालकाय मगरमच्छ को वाल्मीकि टाइगर रिजर्व से होकर निकलने वाली गंडक नदी में शनिवार छोड़ा गया।