SP जैन कॉलेज में UPSC,BPSC की निशुल्क तैयारी   75% उपस्थिति पर 3 हजार रुपए प्रोत्साहन राशि भी मिलेगी      
इच्छुक छात्र 31 जनवरी 2025 तक ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं।         प्रयागराज में कुंभ मेला 14 जनवरी से 28 फरवरी तक चलेगा।;

काराकाट के माले विधायक ने किया सरेंडर

काराकाट विधानसभा क्षेत्र से माले के विधायक अरूण कुमार ने शुक्रवार को एसीजेएम राघवेंद्र नारायण सिंह की एमएलए-एमपी की विशेष अदालत में सरेंडर कर दिया। बाद में कोर्ट ने उन्हें जमानत पर मुक्त कर दिया।