SP जैन कॉलेज में UPSC,BPSC की निशुल्क तैयारी   75% उपस्थिति पर 3 हजार रुपए प्रोत्साहन राशि भी मिलेगी      
इच्छुक छात्र 31 जनवरी 2025 तक ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं।         प्रयागराज में कुंभ मेला 14 जनवरी से 28 फरवरी तक चलेगा।;

रावण दहन और बाल झांकी (लाग) 2022

हर साल की भांति इस साल भी ग्राम डिहरा, न्यू वार्ड no 6, नगर निगम सासाराम में 5 Oct 2022 को रावण दहन और बाल झांकी (लाग) का आयोजन स्थानीय कलाकारों द्वारा किया गया है। इस बार विजयदशमी के शुभ अवसर पर अत्यंत ही बाल झांकी और लाग का भव्य आयोजन किया गया है।
यहां हर साल बहुत ही हर्षोलास के साथ रावण दहन और बाल झांकी का आयोजन यहां के स्थानीय लोगों के द्वारा होता है।
स्थानीय कलाकारों के द्वारा बताया जा रहा है की , इस बार रावण का पुतला 80 फीट का बनाया 
जा रहा है।
आप सब दिनांक 5 Oct 2022 को विजयदशमी के दिन देखना न भूलें....