हर साल की भांति इस साल भी ग्राम डिहरा, न्यू वार्ड no 6, नगर निगम सासाराम में 5 Oct 2022 को रावण दहन और बाल झांकी (लाग) का आयोजन स्थानीय कलाकारों द्वारा किया गया है। इस बार विजयदशमी के शुभ अवसर पर अत्यंत ही बाल झांकी और लाग का भव्य आयोजन किया गया है।
यहां हर साल बहुत ही हर्षोलास के साथ रावण दहन और बाल झांकी का आयोजन यहां के स्थानीय लोगों के द्वारा होता है।
स्थानीय कलाकारों के द्वारा बताया जा रहा है की , इस बार रावण का पुतला 80 फीट का बनाया
जा रहा है।
आप सब दिनांक 5 Oct 2022 को विजयदशमी के दिन देखना न भूलें....