रोहतास में वन विभाग ने किया अलर्ट, सोन नहर में न जाएं, मगरमक्ष दिखने पर तुरंत प्रशासन को सूचित करें
आज रोहतास डीएएफओ मनीष कुमार वर्मा ने प्रेस नोट जारी करते हुए कहा कि सोन कैनाल नहर में मथुरी पुल के पास लगभग 12 फीट लंबा मगरमक्ष देखा गया है। घड़ियाल को रेस्क्यू करने का प्रयास भी प्रशासन टीम के द्वारा किया गया है। मथुरी पुल से अकोढ़ी गोला दोमुहान लख तक लगभग 8 किलोमीटर की दूरी में शाम 7:00 बजे तक घड़ियाल को रेस्क्यू करने का प्रयास टीम के द्वारा किया गया, लेकिन सफलता नहीं मिली। आखिरी बार उक्त एक बड़े मगरमक्ष को गंगौली गांव के पास सोन कैनाल में देखा गया है। वन विभाग ने आम जनों से नहर में नहीं जानें की अपील की और इसके साथ ही मवेशियों को भी नहर में नहीं भेजें, यह जानलेवा हो सकता है। घड़ियाल संरक्षित श्रेणी में है, इसलिए उसे नुकसान पहुंचाने का भी प्रयास नहीं करें। यदि किसी को यह घड़ियाल दिखे तो वन विभाग के मोबाइल नंबर 6207262961 पर सूचना दें।