सासाराम के वार्ड न० 6, डिहरा में विशाल रावण दहन एवं बाल झाँकी का आयोजन किया जायेग़ा    यहाँ हर साल दशहरा के शुभ अवसर पर आयोजन किया जाता है   रोहतास के करगहर में दारोगा की पत्नी ने फांसी लगा की आत्महत्या
        पंचायतों में 10 अक्टूबर तक चलेगा नया राशन कार्ड बनाने और नाम जोड़ने का अभियान    नए लुक में दिखेगा सासाराम जंक्शन   नवरात्रि पर मां ताराचंडी धाम में भक्तों की भीड़:

किन्नरों ने जब घेरा DM को

गुरुवार करगहर के विभिन्न योजनाओं की जांच के लिए जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार प्रखंड मुख्यालय आए हुए थे. उसी दौरान किन्नरों का दल परिसर में पहुंच गया और अपनी बात रखने लगा. तब जिलाधिकारी ने सभी किन्नरों को अपने दफ्तर में आमंत्रित किया. इस आमंत्रण के बाद किन्नर बधाइयां गाने लगीं और जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार को माला पहनाकर उनकी बलाएं लेने लगीं.