रोहतास के नौहट्टा प्रखंड में आकाशीय बिजली गिरने से ३० भैंस मरी   सासाराम के रास्ते चलेगी रांची-आरा पूजा स्पेशल
   नए लुक में दिखेगा सासाराम जंक्शन   भारी बारिश से सासाराम में बाढ़ जैसे हालात,

किन्नरों ने जब घेरा DM को

गुरुवार करगहर के विभिन्न योजनाओं की जांच के लिए जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार प्रखंड मुख्यालय आए हुए थे. उसी दौरान किन्नरों का दल परिसर में पहुंच गया और अपनी बात रखने लगा. तब जिलाधिकारी ने सभी किन्नरों को अपने दफ्तर में आमंत्रित किया. इस आमंत्रण के बाद किन्नर बधाइयां गाने लगीं और जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार को माला पहनाकर उनकी बलाएं लेने लगीं.