SP जैन कॉलेज में UPSC,BPSC की निशुल्क तैयारी   75% उपस्थिति पर 3 हजार रुपए प्रोत्साहन राशि भी मिलेगी      
इच्छुक छात्र 31 जनवरी 2025 तक ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं।         प्रयागराज में कुंभ मेला 14 जनवरी से 28 फरवरी तक चलेगा।;

प्रधानाध्यापक पद की परीक्षा परिणाम गुरुवार को घोषित

बिहार लोक सेवा आयोग ने प्रधानाध्यापक पद की परीक्षा परिणाम गुरुवार को घोषित कर दिया। 
जिसमें सासाराम के गौरक्षणी निवासी डॉक्टर प्रगति प्रियंवदा भी चयनित हुई है। 
प्रगति प्रियंवदा वर्तमान में दुर्गा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शिवसागर में एक शिक्षिका है।