नए साल का मनाना हो जश्‍न तो पहुंचिए रोहतास; हाउस बोट से लेकर हाॅट एयर बैलून तक भर देगा रोमांच
   नए लुक में दिखेगा सासाराम जंक्शन    रोहतास में भूमि विवाद के दौरान गोलीबारी, एक युवक की मौत    रोहतासगढ़ रोपवे का ट्रायल शुरू होते ही रोपवे गिरा

गुप्ता धाम रोहतास सासाराम

 बिहार के रोहतास जिले के प्रसिद्ध श्रावणी मेला में आपका स्वागत है ।।

बाबा गुप्तेश्वर नाथ धाम जो कैमूर पहाड़ी के तलहठी में एक विचित्र गुफा है, जहां बाबा गुप्तेश्वर नाथ विराजमान है।

 हर वर्ष यहां श्रावण और माघ महीने के शिवरात्रि पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु जलाभिषेक करने के लिए आते हैं ।

यहां जाने के लिए तीन रास्ते हैं.....

 आप रोहतास जिले के आलमपुर के पनारी घाट,  चेनारी के दुर्गावती जलाशय परियोजना और सासाराम के प्रसिद्ध शक्तिपीठ ताराचंडी धाम से भी आप बाबा गुप्तेश्वर नाथ धाम यात्रा को शुरुआत कर सकते हैं।।।

हर हर महादेव!