सासाराम के वार्ड न० 6, डिहरा में विशाल रावण दहन एवं बाल झाँकी का आयोजन किया जायेग़ा    यहाँ हर साल दशहरा के शुभ अवसर पर आयोजन किया जाता है   रोहतास के करगहर में दारोगा की पत्नी ने फांसी लगा की आत्महत्या
        पंचायतों में 10 अक्टूबर तक चलेगा नया राशन कार्ड बनाने और नाम जोड़ने का अभियान    नए लुक में दिखेगा सासाराम जंक्शन   नवरात्रि पर मां ताराचंडी धाम में भक्तों की भीड़:

सासाराम में अग्निपथ योजना के विरोध पर

 सासाराम में अग्निपथ योजना के विरोध में जिस जिस ने तोड़-फोड़ किया था, उन्हें गिरफ्तार करने के लिए और उन लोगो को पहचान करने हेतु पुलिस प्रशासन ने CCTV फुटेज के आधार पर "wanted" का पोस्टर शहर करगहर मोड़ पर लगाया गया है।

ज्ञात हो कि रोहतास जिला मुख्यालय सासाराम में अग्निपथ योजना के विरोध में गत 17 जून प्रदर्शनकारियों ने रेलवे स्टेशन, पोस्ट ऑफिस चौक से लेकर शिवसागर स्थित टॉल प्लाजा तक जमकर तोड़फोड़ एवं आगजनी की गई थी! भाजपा कार्यालय में भी तोड़फोड़ की गई थी !

लेकिन अगले दिन इस पोस्टर को हटा दिया गया।