SP जैन कॉलेज में UPSC,BPSC की निशुल्क तैयारी   75% उपस्थिति पर 3 हजार रुपए प्रोत्साहन राशि भी मिलेगी      
इच्छुक छात्र 31 जनवरी 2025 तक ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं।         प्रयागराज में कुंभ मेला 14 जनवरी से 28 फरवरी तक चलेगा।;

सासाराम में अग्निपथ योजना के विरोध पर

 सासाराम में अग्निपथ योजना के विरोध में जिस जिस ने तोड़-फोड़ किया था, उन्हें गिरफ्तार करने के लिए और उन लोगो को पहचान करने हेतु पुलिस प्रशासन ने CCTV फुटेज के आधार पर "wanted" का पोस्टर शहर करगहर मोड़ पर लगाया गया है।

ज्ञात हो कि रोहतास जिला मुख्यालय सासाराम में अग्निपथ योजना के विरोध में गत 17 जून प्रदर्शनकारियों ने रेलवे स्टेशन, पोस्ट ऑफिस चौक से लेकर शिवसागर स्थित टॉल प्लाजा तक जमकर तोड़फोड़ एवं आगजनी की गई थी! भाजपा कार्यालय में भी तोड़फोड़ की गई थी !

लेकिन अगले दिन इस पोस्टर को हटा दिया गया।