वंदे भारत जैसी अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस ट्रेन का ठहराव होने के बाद अब सासाराम को वंदे भारत मेट्रो ट्रेन का भी तोहफा जल्द मिलने वाला है। इस ट्रेन का परिचालन सितंबर-अक्टूबर महीने के बीच शुरू होने की संभावना!
रेलवे द्वारा पूर्व-मध्य रेल हाजीपुर जोन को 20 वंदे मेट्रो ट्रेन का रैक उपलब्ध होने की संभावना है। जिसका परिचालन मार्ग ईसीआर द्वारा अभी से ही तय कर लिया गया है, जिसमें आरा होते हुए पटना-सासाराम भी है।
इस ट्रेन की विशेषता यह कि बिना लोकोमोटिव इंजन के पटरी पर दौड़ेगी। मेट्रो ट्रेनों की तरह इसमें भी आटोमेटिक गेट, मोबाइल चार्जिंग साकेट के अलावा डिफ्यूज्ड लाइटिंग होंगी।