सासाराम के वार्ड न० 6, डिहरा में विशाल रावण दहन एवं बाल झाँकी का आयोजन किया जायेग़ा    यहाँ हर साल दशहरा के शुभ अवसर पर आयोजन किया जाता है   रोहतास के करगहर में दारोगा की पत्नी ने फांसी लगा की आत्महत्या
        पंचायतों में 10 अक्टूबर तक चलेगा नया राशन कार्ड बनाने और नाम जोड़ने का अभियान    नए लुक में दिखेगा सासाराम जंक्शन   नवरात्रि पर मां ताराचंडी धाम में भक्तों की भीड़:

शेरशाह मकबरा पर संदिग्ध स्थिति में गार्ड की मौत

Welcome to Sasaram: सासाराम के शेरशाह सूरी मकबरा पर कैमूर के मोहनिया थाना क्षेत्र के एक सिक्योरिटी गार्ड की अचानक संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई है। मृतक SIS कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड का काम करता था, किसकी ड्यूटी शहर के शेरशाह मकबरे पर लगी थी।
मृतक रोज की तरह आज भी अपनी ड्यूटी पर आया था जिसके बाद अचानक उनकी संदिग्ध स्तिथि में मौत हो गई, जिसकी सूचना वहां के लोगो द्वारा नगर थाने को दी गई।
मौके पर नगर थाना  पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
मृतक सिक्योरिटी गार्ड कैमूर जिले के मोहनिया थाना अंतर्गत दुल्लहपुर निवासी शंभू सिंह बताया जा रहा है