नए साल का मनाना हो जश्‍न तो पहुंचिए रोहतास; हाउस बोट से लेकर हाॅट एयर बैलून तक भर देगा रोमांच
   नए लुक में दिखेगा सासाराम जंक्शन    रोहतास में भूमि विवाद के दौरान गोलीबारी, एक युवक की मौत    रोहतासगढ़ रोपवे का ट्रायल शुरू होते ही रोपवे गिरा

शेरशाह मकबरा पर संदिग्ध स्थिति में गार्ड की मौत

Welcome to Sasaram: सासाराम के शेरशाह सूरी मकबरा पर कैमूर के मोहनिया थाना क्षेत्र के एक सिक्योरिटी गार्ड की अचानक संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई है। मृतक SIS कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड का काम करता था, किसकी ड्यूटी शहर के शेरशाह मकबरे पर लगी थी।
मृतक रोज की तरह आज भी अपनी ड्यूटी पर आया था जिसके बाद अचानक उनकी संदिग्ध स्तिथि में मौत हो गई, जिसकी सूचना वहां के लोगो द्वारा नगर थाने को दी गई।
मौके पर नगर थाना  पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
मृतक सिक्योरिटी गार्ड कैमूर जिले के मोहनिया थाना अंतर्गत दुल्लहपुर निवासी शंभू सिंह बताया जा रहा है