नए साल का मनाना हो जश्‍न तो पहुंचिए रोहतास; हाउस बोट से लेकर हाॅट एयर बैलून तक भर देगा रोमांच
   नए लुक में दिखेगा सासाराम जंक्शन    रोहतास में भूमि विवाद के दौरान गोलीबारी, एक युवक की मौत    रोहतासगढ़ रोपवे का ट्रायल शुरू होते ही रोपवे गिरा

Covid 19 SASARAM सासाराम

रोहतास जिले के सासाराम मे एक और ३६ वर्षीय कोरोना संक्रमित महिला की पुष्टि! इससे पहले सासाराम मे जो महिला कोरोना पॉज़िटिव मिली थी, उसी महिला के संपर्क मे आने से यह मरीज भी संक्रमित हुई है! यह महिला उसी परिवार के बहू बताई जा रही है!
सासाराम में कुल 4 (चार) मरीज़ संक्रमित मिले। अभी भी कितनों के रिपोर्ट आने बाकी है।
जिसमें 2 महिला जिनका उम्र 60 और 38 तथा 2 पुरुष जिनका उम्र 28 साल और 20 साल है

घर पर रहे, सुरक्षित रहे!!