सासाराम रेलवे जंक्शन पर महिला ने दिया बच्चे को जन्म    बिक्रमगंज अनुमंडल में नये एसडीपीओ ने किया योगदान  राजपुर में ठनका से झुलसे युवक ने तोड़ा दम
        सासाराम में निजी बस संचालकों की हड़ताल      ट्रक-बाइक में टक्कर, ट्रांसपोर्ट कारोबारी की मौत

Rawan Dahan, Dihara

हर साल की भाँति इस साल भी शिवसागर प्रखंड कुम्हउ पंचायत के डीहरा गावँ में 50 फिट का विशाल रावण के पुतले का दहन एवं बाल झांकी का आयोजन दिनांक 8 अक्टूबर 2019 को संध्या 7 बजे किया गया है!

 जिसमे प्रखंड के बहुत लोग एस विशाल रावण के पुतले को देखने के लिए पहुँचते है !

 इस दहन एवं बाल झाँकी कार्यक्रम का आयोजन स्टूडेंट क्लब डीहरा के द्वारा किया गया, जिसका अध्यक्षता चंदन कुमार ने की! यहाँ हर साल दशहरा के उपलक्ष पर बाल झाँकी का आयोजन किया जाता है, जो नन्हे मुन्हे बच्चों द्वारा तैयार किया जाता है!

इन कलाकारों में मुख्या रूप से शशि कांत सिंह, राम भरत सिंह, आशुतोष तिवारी, दिनेश सिंह, सूर्यवंश सिंह, अजय सिंह, कमलेश सिंह, मनीष राय(यमुना), रमेश सिंह के अलावा अनेक बाल कलाकार शामिल है!