बिहार में महशुश किये गए भूकंप के झटके   आज सुबह 6:38 में आई भूकंप     
रविकान्त सिंह बने रोहतास के नए ADM         

सर्पदंश का ईलाज डिहरा में

सासाराम रोहतास जिले के शिवसागर प्रखंड में कुम्हाऊ रेलवे स्टेशन के नजदीक डिहरा एक छोटा सा गाव है!
यहाँ किसी भी प्रकार के सर्पदंश का ईलाज दैवीय शक्ति द्वारा निशुल्क की जाती है! ग्रामीणों के अनुसार अभी तक सर्पदंश का ईलाज कराने आये हुए कोई भी ऐसा नहीं है जो यहाँ से पूरी तरह ठीक हुये बगैर लौटा हो!

यहाँ ईलाज के लिए बहुत दूर दूर से लोग आते है! यहाँ के निवासी बताते है कि, बहुत पहले यहाँ नाग देव ने अवतार लिए थे! वह इस गाव में एक परिवार की सदस्य की तरह रहा करते थे!

कुछ दिनों के बाद कुछ लोग में मिलकर उन्हें मार दिया! दो तीन दिन बीत जाने पर वो दिखाई नहीं दिये तो गामीणों ने उनका तलाश शुरू की फिर नहीं मिले तो, एक रात उन्होंने एक स्वप्न दिखाया और बताया की मुझे किसी ने मार दिया है!

आप सब मेरा नाम लेकर किसी भी सर्पदंश से ग्रसित व्यक्ति को छु दोगे तो वह ठीक हो जायेगा! तब से यहाँ सर्पदंश का ईलाज किया जाता है!

आप यूट्यूब पर भी देख सकते है...  यूट्यूब पर देखने के लिए लिंक पे

यहाँ जाने का रास्ता  नीचे मैप में देखें ...


View Dihra in a larger map