Beltron DEO Exam 2024 ने 7 और 8 नवेंबर को हूए सभी केंद्रों के टाइपिंग Exam दुबारा से लेने का निर्णय लिया है!:    जिसका अड्मिट कार्ड को दुबारा से डाउन लोड किया जाएगा!   
: सासाराम में फ्लिप कार्ट कार्यालय से 4 लाख रुपये लूटा:    करंट लगने से कांवरिया की हुई मौत:  

शारदीय नवरात्र में मां के दर्शन को ले उमड़े श्रद्धालु

माँ दुर्गा पंडाल सासाराम
शारदीय नवरात्र के महासप्तमी पर सोमवार को पूजा पंडालों में स्थापित मां दुर्गा प्रतिमाओं के पट खोल दिए गए। पट खुलते हीं लोगों की भीड़ दर्शन के लिए पूजा स्थलों पर उमड़ पड़ी। 

सर्व मंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थ साधिके, नारायणी गौरी नमस्तुभ्यं सहित कई मंत्रों से पूजा स्थल गुंजायमान हो उठा। पूजा समितियों ने भी पंडालों को आकर्षक ढ़ंग से सजा उसे भव्य रूप दिया है।

 हर साल की तरह इस बार भी सजी माँ दुर्गा की पंडाल सासाराम के स्थानीय रौजा रोड, प्रभाकर रोड, तकिया, बौलिया रोड, आरा रेलवे गुमटी, गौरक्षणी, रेलवे कॉलोनी, मौर्या कॉलोनी, न्यू एरिया, करन सराय, अड्डा रोड, नूरनगंज, फजलगंज सहित कई स्थानों पर बने आकर्षक पंडाल में रखी गई मां दुर्गा की प्रतिमाओं से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया है।