नए साल का मनाना हो जश्‍न तो पहुंचिए रोहतास; हाउस बोट से लेकर हाॅट एयर बैलून तक भर देगा रोमांच
   नए लुक में दिखेगा सासाराम जंक्शन    रोहितेश्वर धाम मंदिर जाने वाले पर्यटकों के लिए खुशखबरी    रोहतासगढ़ रोपवे का ट्रायल शुरू

रोहतासगढ़ रोपवे का ट्रायल शुरू, रोहतासगढ़ किला जाने वाले पर्यटकों के लिए खुशखबरी

 बिहार के रोहतास में रोहतासगढ़ रोपवे का ट्रायल शुरू हो गया है। रोहितेश्वर धाम मंदिर और रोहतासगढ़ किले तक जाने वाले पर्यटकों को जल्द ही इस सुविधा का लाभ मिलेगा।

इस रोपवे के शुरू होने से रोहतासगढ़ किले तक पहुंचना आसान हो जाएगा, जिससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और श्रद्धालुओं को सुविधा होगी। रोपवे निर्माण कार्य की शुरुआत 12 फरवरी 2020 को हुई थी। कई तकनीकी अड़चनों और कठिनाइयों के बावजूद अब यह परियोजना लगभग पूर्ण हो चुकी है।


ropwe, rohtas fort, sasaram, rohtas, bihar, tourism

1324 मीटर लंबाई वाले इस रोपवे में कुल पांच टावर लगाए गए हैं। इनमें तीसरे और चौथे टावर के बीच लगभग 40 डिग्री की चढ़ाई है, जो यात्रियों के लिए विशेष रूप से रोमांचकारी अनुभव साबित होगी। फिलहाल ट्रायल के लिए 12 ट्रॉलियां लगाई गई हैं, आवश्यकता पड़ने पर आगे और ट्रॉलियां जोड़ी जाएंगी।

रोपवे निर्माण से करीब 1400 फीट ऊंचाई पर स्थित रोहतासगढ़ तक पहुंचना अब आसान हो जाएगा। पहले लोगों को पैदल कठिन चढ़ाई करनी पड़ती थी, लेकिन अब गर्मी, सर्दी और बरसात में भी आवागमन सुगम होगा।