सासाराम नक़ल करने से रोका तो छात्र ने मारी गोली, एक की मौत:    कुम्भ स्नान के लिए जा रही युवती और 4 माह की बच्ची की ट्रेन से कट कर मौत   
बिहार Beltron DEO परिणाम 2025 जल्द होगी जारी       प्रयागराज महाकुंभ मेला में काफ़ी भीड़    प्रयागराज में कुंभ मेला 14 जनवरी से 28 फरवरी तक चलेगा।;

देहरादून में मनाया जाएगा सासाराम के वन अधिकारी स्वर्गीय संजय की शहादत दिवस

IGNFA देहरादून में मनाया गया शहीद डीएफओ संजय सिंह का 23वां स्मृति समारोह, रोहतास के कैमूर पहाड़ी पर खनन माफिया से लड़ते हुए दी थी अपनी जान


सासाराम के जांबाज़ शहीद DFO संजय सिंह के 23 वां शहादत दिवस पर इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी" में जयंती समारोह ईमानदारी और बहादुरी की मिसाल: वन अधिकारी संजय कुमार सिंह की शहादत की ग़म भरी यादें।

15 फरवरी 2002 – भारतीय वन सेवा (IFS) के अधिकारी स्वर्गीय संजय कुमार सिंह कर्कीतव्य पालन के दौरान अवैध खनन माफिया से लड़ते हुये अपने प्राणों की आहुति दे दी ! उनकी शहादत आज भी एक पर्यावरण संरक्षण और वंचित समुदाय के रक्षा के लिए मिसाल बनी हुई है। बिहार के सासाराम में अवैध खनन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने वाले इस बहादुर अधिकारी की नृशंस हत्या कर दी गई थी। उनकी ईमानदारी, साहस और कर्तव्यनिष्ठा को आज भी देशभर में याद किया जाता है।

श्री संजय कुमार सिंह, भारतीय वन सेवा (IFS) के अधिकारी थे. वे बिहार के सीतामढ़ी ज़िले के बेलहमी जयराम गांव में पैदा हुए थे. उन्होंने IIT दिल्ली और जेएनयू से पढ़ाई की थी. साल 1991 में उन्होंने भारतीय वन सेवा जॉइन की थी.