सासाराम नक़ल करने से रोका तो छात्र ने मारी गोली, एक की मौत:    कुम्भ स्नान के लिए जा रही युवती और 4 माह की बच्ची की ट्रेन से कट कर मौत   
बिहार Beltron DEO परिणाम 2025 जल्द होगी जारी       प्रयागराज महाकुंभ मेला में काफ़ी भीड़    प्रयागराज में कुंभ मेला 14 जनवरी से 28 फरवरी तक चलेगा।;

सासाराम में कैमूर पहाड़ी पर भीषण हादसा

 

kaimur,  rohtas,  sasaram, chenari,  gupta dham, gupteshwar dham

सासाराम के चेनारी थाना क्षेत्र के कैमूर पहाड़ी पर बुधवार की सुबह पिकअप वैन पलट जाने से 30 लोग पानी भरी खाई में गिर गए थे। इस हादसे में अब तक 4 लोगों की मौत हो गई है। घायलों का इलाज चेनारी पीएचसी में चल रहा है। सभी श्रद्धालु भोजपुर-बक्सर जिला के बताए जा रहे हैं। घटना की सूचना परिवार वालों को दी जा रही है। घायल हरेराम गौंड ने बताया कि पड़ोस में रहने वाले रितेश गोंड के पुत्र पवन कुमार के मुंडन के लिए वे सभी गुप्ताधाम जा रहे थे। गाड़ी जैसे ही गायघाट के समीप पहुंची अनियंत्रित होकर गहरी खाई में पलट गई।

घाटी में चढ़ाई होने की वजह से चालक का संतुलन बिगड़ गया।

See insights and ads
Like
Comment
Share