सासाराम के चेनारी थाना क्षेत्र के कैमूर पहाड़ी पर बुधवार की सुबह पिकअप वैन पलट जाने से 30 लोग पानी भरी खाई में गिर गए थे। इस हादसे में अब तक 4 लोगों की मौत हो गई है। घायलों का इलाज चेनारी पीएचसी में चल रहा है। सभी श्रद्धालु भोजपुर-बक्सर जिला के बताए जा रहे हैं। घटना की सूचना परिवार वालों को दी जा रही है। घायल हरेराम गौंड ने बताया कि पड़ोस में रहने वाले रितेश गोंड के पुत्र पवन कुमार के मुंडन के लिए वे सभी गुप्ताधाम जा रहे थे। गाड़ी जैसे ही गायघाट के समीप पहुंची अनियंत्रित होकर गहरी खाई में पलट गई।