रोहतास के नौहट्टा प्रखंड में आकाशीय बिजली गिरने से ३० भैंस मरी   सासाराम के रास्ते चलेगी रांची-आरा पूजा स्पेशल
   नए लुक में दिखेगा सासाराम जंक्शन   भारी बारिश से सासाराम में बाढ़ जैसे हालात,

युवती के अगवा मामले में युवक गिरफ्तार

शिवसागर थाना क्षेत्र के शिवसागर निवासी हैदर राईन ने अपनी पुत्री के अपहरण की नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई, जिसमें पुलिस ने उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। अभियुक्त शिवसागर के ही दीना नाथ गुप्ता का पुत्र निशांत कुमार गुप्ता है। जिसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।