रोहतास के नौहट्टा प्रखंड में आकाशीय बिजली गिरने से ३० भैंस मरी   सासाराम के रास्ते चलेगी रांची-आरा पूजा स्पेशल
   नए लुक में दिखेगा सासाराम जंक्शन   भारी बारिश से सासाराम में बाढ़ जैसे हालात,

रोहतास जिले में बड़ा हादसा, 7 की मौत 4 घायल

आज सुबह रोहतास जिले में हाइवे पर एक बड़ा हादसा हो गया, जिसमे 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 4 लोग घायल है।


बताया जा रहा है की गया के बोधगया से कैमूर जिला के सबार अपने कुडारी गांव निवासी कार से लौट रहे थे, तभी कार ड्राइवर को झपकी आ गया जिससे कार खड़ी कंटेनर से टकरा गई। ये हादसा शिवसागर के पास पखनारी पेट्रोल पंप के पास हुई। 

बताया जा रहा है की सबार थाने के कुडियारी निवासी सुधेश्वर शर्मा 2 दिन पहले ही स्कार्पियो खरीदे थे, उसी से वो अपने परिवार के साथ बोधगया घूमने गए थे।
मरने वालों में 5 महिलाएं दो बच्चे शामिल है।