सासाराम के वार्ड न० 6, डिहरा में विशाल रावण दहन एवं बाल झाँकी का आयोजन किया जायेग़ा    यहाँ हर साल दशहरा के शुभ अवसर पर आयोजन किया जाता है   रोहतास के करगहर में दारोगा की पत्नी ने फांसी लगा की आत्महत्या
        पंचायतों में 10 अक्टूबर तक चलेगा नया राशन कार्ड बनाने और नाम जोड़ने का अभियान    नए लुक में दिखेगा सासाराम जंक्शन   नवरात्रि पर मां ताराचंडी धाम में भक्तों की भीड़:

रोहतास जिले में बड़ा हादसा, 7 की मौत 4 घायल

आज सुबह रोहतास जिले में हाइवे पर एक बड़ा हादसा हो गया, जिसमे 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 4 लोग घायल है।


बताया जा रहा है की गया के बोधगया से कैमूर जिला के सबार अपने कुडारी गांव निवासी कार से लौट रहे थे, तभी कार ड्राइवर को झपकी आ गया जिससे कार खड़ी कंटेनर से टकरा गई। ये हादसा शिवसागर के पास पखनारी पेट्रोल पंप के पास हुई। 

बताया जा रहा है की सबार थाने के कुडियारी निवासी सुधेश्वर शर्मा 2 दिन पहले ही स्कार्पियो खरीदे थे, उसी से वो अपने परिवार के साथ बोधगया घूमने गए थे।
मरने वालों में 5 महिलाएं दो बच्चे शामिल है।