सासाराम रेलवे जंक्शन पर महिला ने दिया बच्चे को जन्म    बिक्रमगंज अनुमंडल में नये एसडीपीओ ने किया योगदान  राजपुर में ठनका से झुलसे युवक ने तोड़ा दम
        सासाराम में निजी बस संचालकों की हड़ताल      ट्रक-बाइक में टक्कर, ट्रांसपोर्ट कारोबारी की मौत

गुप्ता धाम श्रावण मास मेला 2023

श्रावण मास शुरू होते ही आज से बाबा गुप्तेश्वर नाथ धाम में कावरियों का जमावड़ा शुरू हो गया है।
बना गुप्ता धाम में हर साल हज़ारों भक्तों की भीड़ लगती है। भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने सभी तैयारी पूरी कर ली है। इस बार श्रावण मास 2 महीनों का होने के कारण भक्तो की संख्या में भरी भीड़ की आशंका को देखते हुए प्रशासन ने 4 पहिया वाहन पर रोक लगा दी है। बाबा गुप्तेश्वर नाथ की अत्यंत ही दुर्लभ और मनोहर दृश्य देखने के लिए श्रावण और माघ के महीनों में लाखो भक्तो की भीड़ लगती है।