सासाराम के वार्ड न० 6, डिहरा में विशाल रावण दहन एवं बाल झाँकी का आयोजन किया जायेग़ा    यहाँ हर साल दशहरा के शुभ अवसर पर आयोजन किया जाता है   रोहतास के करगहर में दारोगा की पत्नी ने फांसी लगा की आत्महत्या
        पंचायतों में 10 अक्टूबर तक चलेगा नया राशन कार्ड बनाने और नाम जोड़ने का अभियान    नए लुक में दिखेगा सासाराम जंक्शन   नवरात्रि पर मां ताराचंडी धाम में भक्तों की भीड़:

आरा से भभुआ रोड के बीच ट्रेन का परिचालन शुरू

आरा से सासाराम भभुआ रोड के रास्ते पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के बीच चलने वाली 54271/54272 पैसेंजर ट्रेन को आरा और पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के स्थान पर आरा और भभुआ रोड के बीच 03618/03617 आरा-भभुआ रोड-आरा पैसेंजर स्पेशल के रूप में परिचालन पुनर्बहाल किया जा रहा है।

यह ट्रेन 03618 भभुआ रोड-आरा पैसेंजर स्पेशल 4 अप्रैल से भभुआ रोड से शाम 7.05 बजे खुलकर रात 8.45 बजे सासाराम और रात्रि 1.15 बजे आरा पहुंचेगी। वापसी में 03617 आरा-भभुआ रोड पैसेंजर स्पेशल 5 अप्रैल से आरा से दिन के 1 बजे खुलकर शाम 4.20 बजे सासाराम और शाम 6 बजे भभुआ रोड स्टेशन पहुंचेगी।

इसी तरह आरा और सासाराम के बीच परिचालित की जाने वाली गाड़ी संख्या 54273/54274 आरा-सासाराम-आरा पैसेंजर को स्पेशल ट्रेन 03619/03620 आरा-सासाराम-आरा पैसेंजर स्पेशल के रूप में 05 अप्रैल से अगले आदेश तक पुनर्बहाल किया जा रहा है। गाड़ी संख्या 03619 आरा-सासाराम पैसेंजर स्पेशल 5 अप्रैल से आरा से 02.30 बजे खुलकर 03.22 बजे पीरो, 03.50 बजे बिक्रमगंज रूकते हुए 05.55 बजे सासाराम पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 03620 सासाराम-आरा पैसेंजर स्पेशल 5 अप्रैल से सासाराम से 07.25 बजे खुलकर 11.20 बजे आरा पहुंचेगी। यह स्पेशल आरा और सासाराम के बीच लगभग सभी छोट-बड़े स्टेशनों पर रूकेगी।