SP जैन कॉलेज में UPSC,BPSC की निशुल्क तैयारी   75% उपस्थिति पर 3 हजार रुपए प्रोत्साहन राशि भी मिलेगी      
इच्छुक छात्र 31 जनवरी 2025 तक ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं।         प्रयागराज में कुंभ मेला 14 जनवरी से 28 फरवरी तक चलेगा।;

रोहतास जिला का 50 स्थापना दिवस

आज रोहतास जिला का 50वा स्थापना दिवस मनाया जा रहा है।
50वे स्थापना दिवस के अवसर पर 8-11-2022 को सद्भावना मार्च/प्रसार रैली का आयोजन किया जाएगा।
इसमें दिनारा के भालूनी से सासाराम स्टेडियम तक बाइक रैली की जाएगी लोगो को सड़क सुरक्षा का संदेश दिया जाएगा।
09-11- 2022 को तीन जगह सेमिनार का आयोजन किया जाएगा, जिसमे करमचट डैम, रोहतास गढ़ किला और तुतुला भवानी धाम सम्मिलित है।
दिनांक 10-11-2022 को सासाराम स्थित फजलगंज स्टेडियम में सरकार द्वारा विकासात्मक योजनाओं पर सेमिनार गोष्टी, तथा संस्कृति कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।