SP जैन कॉलेज में UPSC,BPSC की निशुल्क तैयारी   75% उपस्थिति पर 3 हजार रुपए प्रोत्साहन राशि भी मिलेगी      
इच्छुक छात्र 31 जनवरी 2025 तक ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं।         प्रयागराज में कुंभ मेला 14 जनवरी से 28 फरवरी तक चलेगा।;

रोहतास सासाराम की बेटी बनी सिविल जज

जिला रोहतास के संझौली प्रखंड के बसौरा की बेटी अंशु कुमारी बनी सिविल जज। अंशु ने 31वीं बिहार न्यायिक सेवा में ओबीसी वर्ग में 50वां रैंक और मेरिट लिस्ट में 115 वां स्थान प्राप्त किया है। अंशु के माता प्रेमलता कुमारी एवं पिता अखिलेश कुमार बिक्रमगंज अनुमंडल न्यायालय में अधिवक्ता हैं। अंशु ने रामाधार सिंह उच्च विद्यालय धनगाई मैट्रिक और अंजबित सिंह कॉलेज बिक्रमंगज से इंटर की पढ़ाई किया है । 

उन्होंने बीएचयू से स्नातक, एलएलबी व एलएलएम की पढ़ाई की है। आपको बताते चलें कि लॉ की परीक्षा में भी अंशु बीएचयू की गोल्ड मेडलिस्ट रह चुकी है।