सासाराम के वार्ड न० 6, डिहरा में विशाल रावण दहन एवं बाल झाँकी का आयोजन किया जायेग़ा    यहाँ हर साल दशहरा के शुभ अवसर पर आयोजन किया जाता है   रोहतास के करगहर में दारोगा की पत्नी ने फांसी लगा की आत्महत्या
        पंचायतों में 10 अक्टूबर तक चलेगा नया राशन कार्ड बनाने और नाम जोड़ने का अभियान    नए लुक में दिखेगा सासाराम जंक्शन   नवरात्रि पर मां ताराचंडी धाम में भक्तों की भीड़:

रोहतास सासाराम की बेटी बनी सिविल जज

जिला रोहतास के संझौली प्रखंड के बसौरा की बेटी अंशु कुमारी बनी सिविल जज। अंशु ने 31वीं बिहार न्यायिक सेवा में ओबीसी वर्ग में 50वां रैंक और मेरिट लिस्ट में 115 वां स्थान प्राप्त किया है। अंशु के माता प्रेमलता कुमारी एवं पिता अखिलेश कुमार बिक्रमगंज अनुमंडल न्यायालय में अधिवक्ता हैं। अंशु ने रामाधार सिंह उच्च विद्यालय धनगाई मैट्रिक और अंजबित सिंह कॉलेज बिक्रमंगज से इंटर की पढ़ाई किया है । 

उन्होंने बीएचयू से स्नातक, एलएलबी व एलएलएम की पढ़ाई की है। आपको बताते चलें कि लॉ की परीक्षा में भी अंशु बीएचयू की गोल्ड मेडलिस्ट रह चुकी है।