सासाराम के वार्ड न० 6, डिहरा में विशाल रावण दहन एवं बाल झाँकी का आयोजन किया जायेग़ा    यहाँ हर साल दशहरा के शुभ अवसर पर आयोजन किया जाता है   रोहतास के करगहर में दारोगा की पत्नी ने फांसी लगा की आत्महत्या
        पंचायतों में 10 अक्टूबर तक चलेगा नया राशन कार्ड बनाने और नाम जोड़ने का अभियान    नए लुक में दिखेगा सासाराम जंक्शन   नवरात्रि पर मां ताराचंडी धाम में भक्तों की भीड़:

सासाराम की बेटी रुचि प्रिया को 66वीं बीपीएससी की परीक्षा में 68वां रैंक प्राप्त की है

सासाराम की बेटी रुचि प्रिया को 66वीं बीपीएससी की परीक्षा में 68वां रैंक मिला है। रुचि को यह सफलता पहले प्रयास में ही हासिल हुई है । आपको बताते चलें कि रुचि प्रिया सासाराम शहर के भारतीगंज मोहल्ला निवासी रामजी प्रसाद व पूनम देवी की पुत्री हैं। 

इनकी प्रारंभिक शिक्षा बाल विकास विद्यालय सासाराम से हुई हैं। उसके बाद ग्रेजुएशन चेन्नई से बायो टेक्नोलॉजी विषय से की हैं। रुचि प्रिया फिलहाल मिनिस्ट्री ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी दिल्ली में जूनियर एनालिस्ट के पद पर नौकरी करती हैं।