SP जैन कॉलेज में UPSC,BPSC की निशुल्क तैयारी   75% उपस्थिति पर 3 हजार रुपए प्रोत्साहन राशि भी मिलेगी      
इच्छुक छात्र 31 जनवरी 2025 तक ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं।         प्रयागराज में कुंभ मेला 14 जनवरी से 28 फरवरी तक चलेगा।;

सासाराम की बेटी रुचि प्रिया को 66वीं बीपीएससी की परीक्षा में 68वां रैंक प्राप्त की है

सासाराम की बेटी रुचि प्रिया को 66वीं बीपीएससी की परीक्षा में 68वां रैंक मिला है। रुचि को यह सफलता पहले प्रयास में ही हासिल हुई है । आपको बताते चलें कि रुचि प्रिया सासाराम शहर के भारतीगंज मोहल्ला निवासी रामजी प्रसाद व पूनम देवी की पुत्री हैं। 

इनकी प्रारंभिक शिक्षा बाल विकास विद्यालय सासाराम से हुई हैं। उसके बाद ग्रेजुएशन चेन्नई से बायो टेक्नोलॉजी विषय से की हैं। रुचि प्रिया फिलहाल मिनिस्ट्री ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी दिल्ली में जूनियर एनालिस्ट के पद पर नौकरी करती हैं।