रोहतास के नौहट्टा प्रखंड में आकाशीय बिजली गिरने से ३० भैंस मरी   सासाराम के रास्ते चलेगी रांची-आरा पूजा स्पेशल
   नए लुक में दिखेगा सासाराम जंक्शन   भारी बारिश से सासाराम में बाढ़ जैसे हालात,

रोहतास न्यूज

 रोहतास जिले में संचालित सभी प्रकार के कोचिंग संस्थान 26 जून 2022 तक बंद रखने का आदेश रोहतास जिलाधिकारी ने जारी किया है। उन्होंने बताया कि जिले के सभी कोचिंग संस्थानों के प्रबंधकों, संचालकों व निदेशकों को आदेश दिया जाता है कि किसी भी परिस्थिति में 26 जून 2022 तक कोचिंग संस्थान संचालित न करे। ऐसा करते हुए पाए जाने पर आदेश अवहेलना के आरोप में नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी।