SP जैन कॉलेज में UPSC,BPSC की निशुल्क तैयारी   75% उपस्थिति पर 3 हजार रुपए प्रोत्साहन राशि भी मिलेगी      
इच्छुक छात्र 31 जनवरी 2025 तक ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं।         प्रयागराज में कुंभ मेला 14 जनवरी से 28 फरवरी तक चलेगा।;

रोहतास न्यूज

 रोहतास जिले में संचालित सभी प्रकार के कोचिंग संस्थान 26 जून 2022 तक बंद रखने का आदेश रोहतास जिलाधिकारी ने जारी किया है। उन्होंने बताया कि जिले के सभी कोचिंग संस्थानों के प्रबंधकों, संचालकों व निदेशकों को आदेश दिया जाता है कि किसी भी परिस्थिति में 26 जून 2022 तक कोचिंग संस्थान संचालित न करे। ऐसा करते हुए पाए जाने पर आदेश अवहेलना के आरोप में नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी।