सासाराम के वार्ड न० 6, डिहरा में विशाल रावण दहन एवं बाल झाँकी का आयोजन किया जायेग़ा    यहाँ हर साल दशहरा के शुभ अवसर पर आयोजन किया जाता है   रोहतास के करगहर में दारोगा की पत्नी ने फांसी लगा की आत्महत्या
        पंचायतों में 10 अक्टूबर तक चलेगा नया राशन कार्ड बनाने और नाम जोड़ने का अभियान    नए लुक में दिखेगा सासाराम जंक्शन   नवरात्रि पर मां ताराचंडी धाम में भक्तों की भीड़:

रोहतास न्यूज

 रोहतास जिले में संचालित सभी प्रकार के कोचिंग संस्थान 26 जून 2022 तक बंद रखने का आदेश रोहतास जिलाधिकारी ने जारी किया है। उन्होंने बताया कि जिले के सभी कोचिंग संस्थानों के प्रबंधकों, संचालकों व निदेशकों को आदेश दिया जाता है कि किसी भी परिस्थिति में 26 जून 2022 तक कोचिंग संस्थान संचालित न करे। ऐसा करते हुए पाए जाने पर आदेश अवहेलना के आरोप में नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी।