सासाराम रेलवे जंक्शन पर महिला ने दिया बच्चे को जन्म    बिक्रमगंज अनुमंडल में नये एसडीपीओ ने किया योगदान  राजपुर में ठनका से झुलसे युवक ने तोड़ा दम
        सासाराम में निजी बस संचालकों की हड़ताल      ट्रक-बाइक में टक्कर, ट्रांसपोर्ट कारोबारी की मौत

11 दिनों बाद मिला 6 साल के बच्चे का शव

सासाराम नगर थाना क्षेत्र के गौरक्षणी मोहल्ला से गायब हुए शिवपाल प्रसाद के छह वर्षीय पुत्र शुभम कुमार का 11 दिन  बाद सोमवार को कुराईच लालगंज नहर में शव मिला है!
शुभम कुमार पिछले 18 दिसंबर को अगवा किया गया था! इसके बाद परिजनों ने युवक की लापता होने की सूचना पुलिस को दी थी, लेकिन कोई करवाई नहीं होने का इल्ज़ाम भी लगाया! जिसके बाद बच्चे की नृशंस हत्या कर शव को नहर में फेंक दिया गया है!

 परिजन मौके पर पहुंचे और शव की पहचान की. जिसके बाद आक्रोशित परिजनों ने शव के साथ सासाराम के पोस्ट ऑफिस चौक को जाम कर दिया!
आरोप है कि पुलिस की लापरवाही से ये हत्या हुई है!
 गुस्साए लोग पुलिस से हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.