बिहार में महशुश किये गए भूकंप के झटके   आज सुबह 6:38 में आई भूकंप     
रविकान्त सिंह बने रोहतास के नए ADM         

Covid 19 rohtas sasaram

रोहतास जिले में करोना से संक्रमित एक व्यक्ति की मौत हो गई है। जिले के लिए ये पहली घटना है लेकिन जिले वासी के लिए अभी इस बीमारी से सचेत रहने का कड़ा संदेश जरूर मिल गया। वहीं आज आई रिपोर्ट में दो नए पॉजिटिव केस पाए गए हैं । वहीं नारायण मेडिकल कॉलेज के चिकित्सा अधीक्षक डॉ प्रभात कुमार ने इस संबंध में बताया कि परसों रात में सदर अस्पताल सासाराम से सांसो में भारी तकलीफ को लेकर क्रिटिकल हो चुके एक 70 वर्षीय बुजुर्ग मरीज को नारायण चिकित्सा महाविद्यालय में भेजा गया था जिन्हें उपचार हेतु आईसीयू में भर्ती किया गया था। उनका सैंपल कल भेजा गया था लेकिन आज जांच रिपोर्ट आने के पूर्व ही वो बुजुर्ग मरीज दम तोड़ चुके थे। इस प्रकार जब उनका रिपोर्ट पॉजिटिव आया तो जिले में कोरोना वायरस से मरने वाले की संख्या भी एक हो गई। अस्पताल अधीक्षक ने बताया कि काफी पहले से उन्हें सांस फूलने और दमा की बीमारी थी लेकिन सासाराम के धौडाढ निवासी उक्त बुजुर्ग मरीज की स्थिति खराब होने पर उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था वहां उनकी स्थिति जब और बिगड़ गई तब उन्हें नारायण चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल भेजा गया था। यहां उन्हें बचाने का भरसक प्रयास किया गया लेकिन अंततः आज अहले सुबह उनकी मौत हो गई। अस्पताल अधीक्षक ने बताया एक 56 वर्षीय महिला जो सासाराम बारादरी की रहने वाली है इनका रिपोर्ट भी आज पौजीटीव आया है। उन्होंने बताया कि उक्त महिला उसी कनेक्शन से है जिसमें रोहतास जिले में पहली कोरोना मरीज चिन्हित किया गया था। जिले में कोरोना की थम चुकी रफ्तार के बाद आज फिर दो नए कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की सूची ने रोहतास जिला वासियों की माथे पर चिंता की लकीर खींच दी है।