नए साल का मनाना हो जश्‍न तो पहुंचिए रोहतास; हाउस बोट से लेकर हाॅट एयर बैलून तक भर देगा रोमांच
   नए लुक में दिखेगा सासाराम जंक्शन    रोहतास में भूमि विवाद के दौरान गोलीबारी, एक युवक की मौत    रोहतासगढ़ रोपवे का ट्रायल शुरू होते ही रोपवे गिरा

COVID 19 SASARAM सासाराम

स्थानीय थाना क्षेत्र के बारादरी व बड़की करपुरवा में शनिवार को दो लोगों में कोरोना के वायरस पाए गए हैं। ये दोनों लोग चार दिन पूर्व कोरोना संक्रमित महिला के चेन में शामिल हैं। इन सभी का एक दिन पूर्व नारायण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल जमुहार में सैंपल लेकर आइजीआइएमएस पटना भेजा गया था। सिविल सर्जन डॉ. जनार्दन शर्मा ने 27 व 55 वर्षीय मरीज मिलने की पुष्टि की है। बड़की करपुरवा को भी प्रशासन ने कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित कर दिया है। सासाराम में अब कुल मरीजों की संख्या 9 हो गयी है।