नए साल का मनाना हो जश्‍न तो पहुंचिए रोहतास; हाउस बोट से लेकर हाॅट एयर बैलून तक भर देगा रोमांच
   नए लुक में दिखेगा सासाराम जंक्शन    रोहतास में भूमि विवाद के दौरान गोलीबारी, एक युवक की मौत    रोहतासगढ़ रोपवे का ट्रायल शुरू होते ही रोपवे गिरा

COVID 19 SASARAM ROHTAS

नारायण चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल (जमुहार, सासाराम) के द्वारा पटना भेजे गए सैंपल्स में से 2 और मरीजों के संक्रमित पाए जाने के बाद रोहतास में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 36 हो गई! आज प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के कोचस के एक 24 वर्षीय पुरुष एवं मुरादाबाद की 20 वर्षीय एक महिला को कोविड-19 पोजिटिव बताया गया है.!
 इसके अलावा एनएमसीएच जमुहार से 4 और संदिग्ध मरीजों का सैंपल फिर से पटना भेजा जा रहा है क्योंकि इनका रिपोर्ट अभी तक संदिग्ध बना हुआ है.